मिथिला क्रिकेट एकेडमी दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित दरभंगा चैंपियन्स ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में संदीप ड्रीम इलेवन की टीम ने एन्जल हाई स्कूल इलेवन की टीम को 83 रनों से हरा चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में संदीप ड्रीम इलेवन की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाया। कप्तान त्रिपुरारी केशव ने शानदार अर्द्धशतक 56 रन और सुभाष चंद्रा ने 38 रन बनाया।
एन्जल हाई स्कूल इलेवन टीम के गेंदबाज मणिकांत, आमिर इरफ़ान, हेदायत, गोलू, ने 1-1 विकेट लिया।






जबाब में बल्लेबाजी करते हुए एन्जल हाई स्कूल इलेवन की टीम 19.3 ओवर में मात्र 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गई l कप्तान सुभाष लखन ने नावाद 46 रन, बनाया।
संदीप ड्रीम इलेवन टीम के गेंदबाज सुभाष चंद्रा ने 3 विकेट, अनुराग, जिम्मी अली खान, कप्तान त्रिपुरारी केशव ने 2-2 विकेट और अंकित चौधरी ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार सुभाष चंद्रा को इमामुल हक के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार कप्तान त्रिपुरारी केशव को डॉ माशुक अहमद उस्मानी के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया। सर्व श्रेठ गेंदबाज सुभाष चंद्रा व सर्व श्रेष्ठ बल्लेबाज अल्तमिस को संदीप व नीतीश कुमार के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया।
विजेता टीम संदीप ड्रीम इलेवन व उप विजेता टीम एन्जल हाई स्कूल इलेवन टीम को संयुक्त रूप से दरभंगा विधायक संजय सरावगी, डॉ माशूक अहमद उस्मानी, डॉ ईमामूल हक, मोहम्मद आफताब आलम, रितेश कुमार सिंह के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि विधायक संजय सरावगी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर क्रिकेट खेलना अत्यंत आवश्यक है। सभी खिलाड़ियों को ताजपुर समस्तीपुर के 13 वर्षीय आई पी एल खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी से सीख लेनी चाहिए, जिन्होंने दुनियाँ में नाम रौशन किया है l मौके पर प्रतियोगिता के संयोजक व सचिव साजिद हुसैन व रासिद हुसैन ने बताया कि दरभंगा चैंपियन्स ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष मिथिला क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में करवाया जायेगा।
मौके पर उमर अली खान, राजू कुमार सहनी सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।