बेगूसराय। आदर्श पराशर (चार विकेट) और राम सुरेश सुरी (78 रन) के बेहतरीन खेल के दम पर अपना विजय अभियान जारी रखते हुए समस्तीपुर ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन में खगड़िया को तीन विकेट से पराजित किया। समस्तीपुर के आदर्श पराशर मैन ऑफ द मैच बने।
इस जीत के साथ समस्तीपुर सेंट्रल जोन की अंक तालिका में शीर्ष पर विराजमान है। उसने अपने सभी चार मैच खेल कर 8 अंक हासिल किये हैं। इस ग्रुप का एक मात्र लीग मैच बेगूसराय व खगड़िया का बचा हुआ है। इन दोनों के 4-4 अंक हैं। इस तरह से इस जोन का चैंपियन समस्तीपुर टीम होगा।
बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस खगड़िया ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 43 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाये। जवाब में समस्तीपुर की टीम 46.3 ओवर में 7 विकेट पर 195 रन ही बना सकी।
मैचों का लेखा-जोखा
खगड़िया की बैटिंग : 43 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट
प्रतीक वत्स ने 97 गेंदों में 8 चौका व 3 छक्का की मदद से 74 रन की पारी खेली
विश्वजीत गोपाला ने 19 रन बनाये
कुंदन निषाद ने 76 गेंद में 6 चौका की मदद से 42 रन बनाये
कुमार स्वप्रिय ने 20 रन की पारी खेली
गोलू कुमार मिश्रा ने 11 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 14 रन बने
समस्तीपुर की बॉलिंग
कुणाल मणि ने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाये
आदर्श पराशर ने 38 रन देकर 4 विकेट चटकाये
सुमन कुमार ने 37 रन देकर 1 विकेट झटके
मो अफजल ने 40 रन देकर 1 विकेट चटकाये
दलेश्वर चंदन ने 31 रन देकर दो विकेट लिये
समस्तीपुर की बैटिंग
राम सुरेश सूरी ने 127 गेंद में 8 चौका की मदद से नाबाद 78 रन बनाये
आर अंकुर ने 25 गेंद में 32 रन बनाये
आदर्श पराशर ने 28 रन की पारी खेली
कुणाल मिण ने 14 रन बनाये
दलेश्वर चंदन ने नाबाद 9 रन बनाये
खगड़िया की बॉलिंग
कुंदन निषाद ने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाये
आनंद कुमार ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये
सुमित कुमार ने 42 रन देकर 1 विकेट झटके
सचिन तोमर ने 37 रन देकर 3 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच & बेस्ट बॉलर: आदर्श पराशर
बेस्ट बैट्समैन : प्रतीक वत्स
- जहानाबाद जिला क्रिकेट लीग में कुमार शुभम का लगातार तीसरा अर्धशतक
- Bihar Cabinet Meeting : दो वर्ल्ड कप आयोजन के लिए राशि स्वीकृत, बनेगा खेल निदेशालय
- 38th National Games, Uttarakhand : झारखंड के राना प्रताप ने 100मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में जीता कांस्य
- Katihar District A Division Cricket League में व्हाइट इलेवन की टीम जीती
- Muzaffarpur District Cricket League का शानदार आगाज, आइडियल एकेडमी विजयी
- आशा बाबा Champions Trophy U-15 Cricket दबंग और चैपियंस की टीम जीती
- East Champaran District Cricket League में क्रिकेट एकेडमी ऑफ मोतिहारी व इंडियन क्रिकेट एकेडमी विजयी
- Sitamarhi District Cricket League में हेलेंस के तात्या नंदन का शतक