नई दिल्ली। भारत की महिला शटलर सायना नेहवाल को बुधवार को यहां जारी डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। पुरुष एकल वर्ग में भारत को जीत मिली जहां समीर वर्मा पहले दौर का मैच जीतने में सफल रहे हैं। मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी भारत के खाते में जीत डाली।
सायना को पहले दौर में जापान की खिलाड़ी सायाका ताकाहाशी से हार मिली। लंदन ओलंपिक-2012 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को जापान की खिलाड़ी ने 21-15, 23-21 से हराया। समीर का मैच भी जापानी खिलाड़ी से था। समीर जापान के केंता सुनेयामा को 21-11, 21-11 से मात देने में सफल रहे। यह मैच 29 मिनट तक चला।
प्रणव और सिक्की की जोड़ी ने जर्मनी के मारविन सेइडेल और लिंडा इफलेर को 21-16, 21-11 से हराया। मिक्स्ड डबल्स में ही अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी को वॉकओवर मिला।