बेगूसराय, 18 मार्च। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर मैदान पर आयोजित बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी सेंट्रल जोन के अंतर्गत 18 मार्च यानी मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सहरसा ने सुपौल को 1 विकेट से हराया। सहरसा की ओर से मो साहिल राज ने 149 और लव कुमार ने 76 रन की शानदार पारी खेली।
सुपौल की ओर से गुलशन कुमार ने 133 रन जबकि सादिक राजा ने 63 रन की पारी खेली जो बेकार चली गई।
सुपौल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपौल की टीम 47 ओवर में सभी विकेट खोकर 359 रन बनाए। सुपौल की ओर से गुलशन कुमार ने 133 रन और सादिक राजा 63 रन बनाए।
सहरसा की ओर से आयुष ने 3 विकेट और पुष्कर तथा नीतीश ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा की टीम 49 ओवर में 9 विकेट पर 359 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। सहरसा की ओर से मोहम्मद साहिल राज ने 149 तथा लव कुमार ने 76 रन बनाए।
सुपौल की ओर से गुलशन कुमार ने 5 विकेट और शादिक राजा 3 विकेट प्राप्त किए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोo साहिल राज को दिया गया।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कृष्ण मोहन पप्पू, प्रतीक भानू ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। इस मैच के मुख्य अंपायर के रूप में तैयब हुसैन और अमित रंजन थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में विश्वजीत थे। 19 मार्च का मुकाबला सहरसा और खगड़िया के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
सुपौल : 47.1 ओवर में 358 रन पर ऑल आउट अर्णव आर्यन 29,जयवर्धन 42,गुलशन कुमार 133, अंकित 22, सादिक रजा 63,अतिरिक्त 46, पुरुस्कर कुमार झा 2/41,आयुष राज 3/79, साहिल राज 1/98, अभिषेक कुमार 1/55, नीतीश सिंह 2/40
सहरसा : 48.5 ओवर में नौ विकेट पर 359 रन, रौशन कुमार 19,साहिल राज 149, लव कुमार 76,सागर कुमार 19,पुरुस्कर झा 18, आयुष राज नाबाद 29, अतिरिक्त 27, सादिक राजा 3/65, गुलशन कुमार 5/50.