पर्यटन कला संस्कृति एवं खेलकूद एवं कार्य विभाग द्वारा जारी झारखंड के नीति 2022 के आलोक में ग्रामीण स्तर पर खेल संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से एवं ग्रामीण युवाओं को सामाजिक सांस्कृतिक, साहित्य कला खेल कौशल विभाग एवं अन्य लोक कल्याणकारी गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु एवं सिदो कान्हू युवा खेल क्लब से अधिक से अधिक जिले के युवाओं को जोड़ने विशेष कर पहाड़ पर रह रहे पहाड़िया युवाओं में खेल संस्कृति विकसित करने एवम सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है।
इसी आलोक में आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव ने 07 स्टार दुल्ले क्लब के पहाड़िया युवाओं को समाहरणालय परिसर में फुटबॉल जर्सी, बूट, फुटबॉल इत्यादि प्रदान किया।
साथ ही पहाड़िया युवाओं को सिदो कान्हू युवा खेल क्लब के अस्थाई समिति के गठन हेतु प्रेरित भी किया। साथ ही युवाओं से अनुरोध किया की आप जल्द से जल्द विशेषकर पहाड़िया ग्रामों में अधिक से अधिक सिदो कान्हु युवा खेल क्लब का गठन कराने में अपनी सहभागिता दें।
इस अवसर पर उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल एवं साहेबगंज, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव समेत अन्य मौजूद थे।