पटना। राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे सद्भावना कप अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैचों में ओपन माइंड बिड़ला स्कूल और राजीव गांधी फाउंडेशन ने जीत हासिल की। राजीव गांधी फाउंडेशन की जीत में सागर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सागर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक सहित चार विकेट चटकाये।
ग्रामीण एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे इस टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए पहले मैच में ओपन माइंड बिड़ला स्कूल ने पटना किंग को 90 रन और राजीव गांधी फाउंडेशन ने उमेश क्रिकेट एकेडमी ब्लू को छह विकेट से पराजित किया।
पहले मैच में पटना किंग ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ओपन माइंड बिड़ला स्कूल ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में चार विकेट पर 163 रन बनाये। जवाब में पटना किंग की टीम 13.3 ओवर में 73 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अक्षत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार साई स्पोट्र्स के एमडी रंजन मिश्रा ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में राजीव गांधी फाउंडेशन ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। उमेश क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 57 रन बनाये। जवाब में राजीव गांधी फाउंडेशन की टीम 8 ओवर में चार विकेट पर 59 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सागर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर अमित कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
ओपन माइंड बिड़ला स्कूल : 23 ओवर में चार विकेट पर 163 रन, अक्षत 46 रन, विजय 22 रन, प्रशांत 19 रन, अतिरिक्त 40 रन, सत्यम 2/31, यश 1/24, शौर्या 1/28
पटना किंग : 13.3 ओवर में 73 रनों पर ऑल आउट शौर्या 29 रन, चिराग 11 रन, अतिरिक्त 24 रन, शाश्वत 2/4, रौशन 1/11, अक्षत 1/13, रितिक 1/3, मंगलम 1/13, कार्तिक 1/20, रन आउट-3
दूसरा मैच
उमेश क्रिकेट एकेडमी ब्लू : 12 ओवर में 57 रन पर ऑल आउट अंकित 11 रन, अतिरिक्त 20 रन, सागर 4/12, उज्ज्वल 2/17, राहुल 1/9, रन आउट-3
राजीव गांधी फाउंडेशन : 8 ओवर में चार विकेट पर 59 रन, चंदन 26 रन, अतिरिक्त 11 रन, अंकित 1/24, उत्तम 1/34, रन आउट-2