28 C
Patna
Friday, September 22, 2023

Shooting world cup में सागर डांगी छठे, सौरभ चौधरी 30वें स्थान पर रहे

रियो डी जनेरियो, 15 सितंबर। सागर डांगी ने यहां खेली जा रही इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल चरण (Shooting world cup) के पहले दिन गुरुवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में छठा स्थान हासिल किया है। भारत के इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में 157.4 का स्कोर अर्जित किए। शीर्ष आठ चरण में जगह बनाने वाला वह एकमात्र भारतीय है। इस स्पर्धा में इटली के फेडेरिको मालदिनी ने स्वर्ण पदक जीता।

रियो विश्व कप में 16 सदस्यीय भारतीय टीम सात ओलंपिक स्पर्धाओं में हिस्सा ले रही है। कल दूसरा स्वर्ण महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में अर्मेनिया को मिला। इस प्रतिस्पर्धा में भारत को कोई खिलाड़ी नहीं था।

सागर ने 60-शॉट क्वालिफिकेशन राउंड में 581 का स्कोर किया। पदक की दौड़ में शामिल अन्य भारतीयों में श्रवण कुमार 576 अंक के साथ 15वें स्थान पर रहे, जबकि सौरभ चौधरी 572 अंक के साथ 30वें स्थान पर रहे। केवल रैंकिंग अंकों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे केदारलिंग उचागांवे ने 576 अंक हासिल किए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles