पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित रामानंद तिवारी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए मुकाबले में सदरे आलम मेमोरियल हाईस्कूल ने एसके पुरी पार्क क्रिकेट एकेडमी को 61 रन से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में आज सदरे आलम हाईस्कूल ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में चार विकेट पर 172 रन बनाये। अवधेश ने 8 चौका के सहारे 45 रन बनाये। सर्वोत्तम ने 34 रन ठोके। श्रीमान् अतिरिक्त के रूप में 55 रन मिला।
जवाब में बैटिंग करने उतरे एसके पुरी पार्क क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज निर्धारित 23 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन ही बना सके। फलस्वरुप यह मैच वे 61 रन से गंवा बैठे। सूर्यांश ने 7 चौके की मदद से 35 रन बनाये। अतिरिक्त के रूप में 29 रन मिला। विजेता टीम के अवधेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर अमित कुमार ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
सदरे आलम मेमोरियल हाईस्कूल : 23 ओवर में चार विकेट पर 172 रन, अवधेश 45 रन, असद हुसैन 24 रन, सर्वोत्तम 34 रन, रोहित 10 रन, अतिरिक्त 55 रन, सत्या 1/16, राजवीर 1/21, सचिन 1/16, रन आउट-1
एसके पुरी पार्क क्रिकेट एकेडमी : 23 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन, सूर्यांश 35 रन, प्रियांशु 16 रन, सचिन 14 रन, रिषु राज 11, अतिरिक्त 29 रन, आदिल 1/6, रोहित 1/17, रन आउट-1, आकाश 2/20, फैयाज 2/25
डॉ आरपी सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आज
कल मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में डॉ आरपी सिंह मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सीएबी टाइगर और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रात: नौ बजे से खेला जायेगा। मैच समाप्ति के बाद विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत किया जायेगा।