पटना। राजधानी पटना में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के फैंस ने उनका 47वां जन्मदिन काफी सादगी से मनाया। गर्दनीबाग इलाके में रहने वाले राज्य के राष्ट्रीय क्रिकेटर रुपक कुमार ने अन्य क्रिकेटरों व उनके प्रशंसक सोनू कुमार, शुभम कुमार, दीपक कुमार, अजय कुमार, रोहन कुमार और साहिल कुमार के साथ उनका जन्म दिन मनाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।







इन सबों ने सचिन की तसवीर को मिठाई खिलाई और फिर मोहल्ले के क्रिकेट फैंस के बीच सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों का पालन करते हुए मिठाई बांटी। रुपक कुमार ने कहा कि सचिन की कही गई बातों को हम सबों का अपने जीवन में उतारना चाहिए। वे न केवल बेहतर क्रिकेटर हैं बल्कि अच्छे इंसान भी हैं। हम सब उनकी दीर्घायु होने की कामना करते हैं और लोगों से यही अपील करते हैं कोरोना वायरस के फैले संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन के नियमों का अक्षरश: पालन करें।