पटना। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के संरक्षक होंगे। रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार ने उनसे इसके लिए आग्रह किया था जिससे मंत्री श्रवण कुमार ने स्वीकार कर लिया।
बुधवार को रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने मंत्री श्रवण कुमार ने उनके कार्यालय में मुलाकात की और संरक्षक बनने की स्वीकृति देने पर संघ की ओर से आभार जताया। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मैं रग्बी खिलाड़ियों से बराबर मिलता रहा हूं और उनकी उपलब्धियों को जानता हूं।
संरक्षक बनने के बाद मेरी भी जिम्मेवारी बढ़ गई है और मैं इस खेल को बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद करने का प्रयास करुंगा। मेरी तरफ से रग्बी के खिलाड़ियों और संघ के पदाधिकारियों को पूरी शुभकामना है और वे पूरे तन-मन से अपने-अपने कार्य में लगे रहें मैं उनके साथ हमेशा साथ खड़ा रहूंगा।


