बोकारो। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य पर बोकारो जिला ओलंपिक संघ ने बोकारो थर्मल में रन फॉर पीस का आयोजन किया जिसमे भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी के बच्चों के साथ-साथ पूरे जिले के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया।
बोकारो ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बिपिन सिंह ने बताया कि रन फॉर पीस के आयोजन से बच्चों में शांति के संदेश को प्रसारित किया जा सकता है इनके माध्यम से पूरे विश्व में में इसे प्रसारित करने के उद्देश्य से संघ द्वारा यह अयोजन होता है।
वहीं संघ के सचिव गोपाल ठाकुर ने बताया कि पूरे जिले के लगभग 200 बच्चों ने काफी उत्साह के साथ रन फॉर पीस में भाग लिया। मैं उन बच्चों के माध्यम से तमाम जनता से शांति की अपील करता हूं। इस आयोजन को सफल बनाने में एथलेटिक्स कोच आशु भाटिया, बालमुकुंद प्रजापति, अशोक कुमार महतो, अशोक कुमार भट्टाचार्य, राजेश कोल, शिव कुमार, रमेश बाबू सिंह, चौहान महतो आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।