किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा किशनगंज जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग (Kishanganj District A Division Cricket League) का आज दूसरा मैच रुइधासा टाउन क्रिकेट क्लब बनाम रुइधासा लायंस क्रिकेट क्लब के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया।
रुइधासा टाउन क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए जिसमें विक्रम श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 74 रन एवं सोरब ने 31 रनों का योगदान दिया। वहीं रुइधासा लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए शमशाद ने दो विकेट एवं अबुल वाला ने दो विकेट हासिल किए।
134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुइधासा लायंस ने सभी विकेट खोकर 18.5 ओवर मे मात्र 86 रन बनाए जिसमें कैफ ने 33 रन एंव धीरज ने13रन का योगदान दिया। वहीं रुइधासा टाउन क्लब की ओर से राजा ने 4 विकेट एवं राजू ने दो विकेट हासिल किए। 74 रन बनाने वाले रुइधासा टाउन क्लब के विक्रम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज के मैच के अंपायर थे गणेश साह एवं वीर रंजन स्कोरर थे आसिफ।