पटना। जकार्ता (इंडोनेशिया) में संपन्न एशिया सेवन ए साइड रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम उपविजेता रही। भारतीय टीम में बिहार के दो खिलाड़ी श्वेता शाही (नालंदा), स्वीटी कुमारी (बाढ़) भी शामिल है।
पहला मैच में चाइनीज ताइपे को 34-0 से हराया। इस मैच में स्वीटी ने 15 प्वाइंट बनाये। दूसरे मैच में गुआम को 29-0 से हराया। इस मैच में भी स्वीटी ने 15 प्वायंट हासिल किये। दोनों मैच जीत कर टीम इंडिया टॉप अपने ग्रुप में टॉप पर रही।
तीनों ग्रुप के टॉप की टीम को एक-दूसरे के साथ मैच हुआ। जिसमें इंडिया टीम फिलीपींस के साथ 19-12 से हार गई। इस मैच में स्वीटी कुमारी ने 10 अंक बनाये। दूसरे मैच में इंडोनेशिया को 21-17 से हराया। इस मैच में श्वेता शाही ने 5 प्वाइंट बनाई। इंडोनेशिया को फिलीपींस और इंडिया के हाथों हार झेलना पड़ा। फिलीपींस की टीम पहले स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर इंडिया और तीसरे स्थान पर इंडोनेशिया की टीम रही।
उनकी इन उपलब्धि के लिए मधुबनी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति, कोषाध्यक्ष कुमार सिद्दार्थ, एनआईएस कोच अभिषेक कुमार, गौतम प्रताप सिंह, मुकेश कुमार सिंह आदि ने बधाई दी।