पटना। विजय मर्चेंट ट्राफी अंडर-16 आयु वर्ग के मैचों में भाग लेने के लिए रविवार को बिहार के शेष बचे हुए खिलाड़ियों के प्रमाण पत्र और उनकी प्रारंभिक शारीरिक जांच की गई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (गोपाल बोहरा गुट) के सीईओ सुधीर कुमार झा ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर अंडर-16 के खिलाडियों की सूची जारी करने का निर्देश दिया गया है।
इस दो दिवसीय जांच कार्यक्रम में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय अधिकारी कुमार चंदन, विपिन शर्मा, फिजियो बीसीए के पैनल चिकित्सक डॉ कुमार अभिषेक, डॉ कुंदन और डॉ रवि गोस्वामी और समन्वयक रंजीत बादल साह ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया।