पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के वार्षिक खेल पंचांग के आलोक में आयोजित हुए पटना जिला विद्यालीय अंडर-19 बालक व बालिका रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब क्रमश: एएनएस हाईस्कूल बाढ़ और संत जोसफ गल्र्स हाईस्कूल, बाढ़ ने जीत लिया।
जिला खेल पदाधिकारी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग का खिताब एएनएस हाईस्कूल बाढ़ और संत जोसफ गल्र्स हाईस्कूल बाढ़ ने जीता।
अंडर-19 व अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग में प्रकाश हाईस्कूल मनेर की टीम उपविजेता बनी। जबकि बीडीएमपी स्कूल मनेर की टीम बालक अंडर-17 और बालक व बालिका वर्ग के अंडर-19 में तीसरे स्थान पर रही। बालिका अंडर-17 वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर बाढ़ की टीम तीसरे स्थान रही। सभी मैच समाप्ति उपरांत प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहनेवाली टीम को जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर दरखशीद आलम व अशोक कुमार मौजूद थे।