शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब ने सोनौल सुल्तान क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से पराजित किया।
शहर के नवाब हाईस्कूल ग्राउंड पर चल रही इस लीग के अंतर्गत सोमवार को हुए मैच में सोनौल सुल्तान क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सोनौल सुल्तान सीसी ने 24.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन बनाये। संदीप कुमार ने 10, कुश द्विवेदी ने 43,दुर्गेश सिंह ने 18,विक्की कुमार ने 27 रन बनाये। अतिरिक्त से 32 रन बने।
रॉयल क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित राज ने 17 रन देकर 1,शुभम आलोक ने 27 रन देकर 1,मो एस आलम तैयब ने 36 रन देकर 3,अंकुश सिंह ने 26 रन देकर दो, गुलशन कुमार ने 25 रन देकर दो और विकास कुमार ने 16 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में रॉयल क्रिकेट क्लब ने शिवा कुमार (66 रन, 57 गेंद, 12 चौका) के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 26.5 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अमित कुमार ने 11,रत्नेश कुमार ने 10,मोहम्मद एस आल तैयब ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 23 रन बने।
कुश द्विवेदी ने 27 रन देकर दो, सर्वेश कुमार सिंह ने 13 रन देकर 1,विक्की कुमार ने 22 रन देकर दो, विपिन कुमार सिंह ने 32 रन देकर एक विकेट चटकाये।