आरा। शहर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर चल रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट मेंअपने आखिरी लीग मैच में रोहतास ने बक्सर को छह विकेट से पराजित किया। इस मैच में रोहतास की ओर राजू कुमार ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा अमरजीत कुमार और मनीष कुमार ने शानदार बैटिंग कर टीम को जीत दिलाई।
टॉस रोहतास ने जीता और बक्सर को बल्लेबाजी का न्योता दिया। बक्सर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन बनाये। मुकुंद ने 23,यशस्वी रिषभ ने 25,बासु मित्रा ने 44,ब्रजेश यादव ने 14 रन बनाये। अतिरिक्त से 13 रन बने। रोहतास की ओर से कृष्णा ओझा ने 35 रन देकर दो, प्रतीक कुमार ने 24 रन देकर दो और राजू कुमार ने 17 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में रोहतास की टीम 14.3 ओवर में चार विकेट पर 130 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। राजू कुमार ने 43 गेंदों में 6 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 57 रन, अमरजीत कुमार ने 18 गेंदों में चार चौकों की मदद से 25,मनीष कुमार ने 16 गेंदों में दो चौकों व 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाये। अतिरिक्त से 18 रन बने। सुमित यादव ने 37 रन देकर 1, यशस्वी रिषभ ने 21 रन देकर 1,रतन कुमार ने 19रन देकर दो विकेट चटकाये।
इस मैच में मुख्य रूप से पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उनके साथ क्रिकेटर रुपक कुमार भी मौजूद थे।
अपनी टीम को जीत की बधाई देते हुए रोहतास टीम के कोच डॉ मुकेश कुमार सिंह और संघ के कोषाध्यक्ष आनंद ने कहा कि टीम ने एक हार के बाद सबक ली और अपने प्रदर्शन को सुधारते हुए जीत हासिल की। इस जीत का पूरा श्रेय पूरी टीम को जाता है। साथ ही कप्तान प्रतीक कुमार के कुशल नेतृत्व भी काबिलेतारीफ रहा।