रोहतास। रोहतास जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कूच बिहार अंडर-19 ट्रायल संपन्न हो गया जिसमें 11 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ने बताया कि जिला अंडर19 ट्रायल में कुल 30 खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए संघ ने पहली लिस्ट जारी की थी उन्हीं खिलाड़ियों में से सात खिलाड़ी तथा चार स्टैंडबाई खिलाड़ियों का चयन किया गया। यह खिलाड़ी बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे हैं कूच बिहार अंडर 19 में ट्रायल में भाग लेंगे रोहतास जिले का ट्रायल 28 अक्टूबर को होना सुनिश्चित हुआ है
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
बिटू राय पांडेय
कुमार अंकित
समरजीत
ज्ञांशु यादव
अंकित कुमार
मो फिराक खान
कृति साहनी
सुरक्षित
शुभम कुमार सिंह
प्रिंस सिंह
रिषि राज
परमेश
स्टेट प्लेयर
तरुण कुमार
श्रीनिवास कुमार


