पटना। बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) द्वारा आयोजित होने वाली बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लने वाली रोहतास जिला के 22 प्लेयरों की लिस्ट जारी की गई है। रोहतास जिला क्रिकेट संघ का मैच शाहाबाद जोन के कैमूर जिला के भभुआ अनुम॑डल के जगजीवन स्टेडियम में होना सुनिश्चित हुआ है। रोहतास जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सुनील ज्वाला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग मैच के आधार पर खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस देख कर जिला संघ के चयनकर्ताओं ने जिला क्रिकेट लीग में 120 रन और 8 विकेट लेने वाले 22 खिलाड़ियों कि एक सूची तैयार की है।
खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है-
1मनीष कुमार
2 दीपक कुमार
3 सौरभ कुमार.
4 तरुण कुमार
5 मो.गुलरेज खान
6 आर्यन तिवारी
7 ओंकार.
8 राहुल कुमार
9 निर्भय
10 अंकित राज
11सागर तिवारी.
12 सिद्धार्थ
13 रितिक कुमार
14 मुकेश
15 आर्यन
16 फैजान
17 स्नेहिल कुमार
18 राजीव शर्मा.
19 अमरजीत कुमार
20 परामर्श कुमार
21फिराक खान
22 गोल्डी कुमार
चयनित खिलाड़ियों को कहा गया है कि बी.सी.ए द्वारा जारी फार्म को जल्द जमा कर दें। बाकी आठ (8) खिलाड़ीयों का चयन चयनकर्ताओं द्वारा AB CRICKET ACADEMY, बनरसिया बेदा, सासाराम में दिनांक 16-02-23 को सुबह प्रात 08 बजे होने वाले ट्रायल के माध्यम से लिया जायेगा।