सासाराम। बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) द्वारा आयोजित बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली रोहतास जिला टीम के लिए 30 प्लेयरों का लिस्ट जारी कर दिया गया है।
खिलाड़ियों की एक सूची जारी किया गया है जो निम्न है।।
सौरभ कुमार
कुमार सुरी
तरुण कुमार
मनीष कुमार
मो.गुलरेज खान
आर्यन तिवारी
ओंकार
राहुल कुमार
निर्भय
अंकित राज
सागर तिवारी
सिद्धार्थ
रितिक कुमार
मुकेश
आर्यन
फैजान
स्नेहिल कुमार
राजीव शर्मा.
दीपक कुमार
परामर्श कुमार
फिराक खान
गोल्डी कुमार
ऋषभ आनंद.
आदित्य कुमार
विमलेश पांडे.
आयुष कुमार.
अंकुश कुमार
मानिक शर्मा
अंशु भारद्वाज
अर्शदीप सिंह
स्टेन्ड बाई
सुशील चतुर्वेदी
गौतम श्री
राज पांडे
दो दिवसीय कैंप एबी .किकेट एकेडमी में 17-02-23 एवं 18-02-23 को आयोजित किया गया है जिन खिलाड़ियों का नाम सूची में है उन्हें फोन के माध्यम आयोजित कैप की जानकारी दी गई है। उनका मैच 19-02-2023 को शाहाबाद जोन में भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में पहला मैच कैमूर से खेला जायेगा। इस आशय की जानकारी संघ की अध्यक्षा कल्पना कुमारी ने दी।