भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में खेले जा रहे हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शाहाबाद जोन में खेले गए मैच में रोहतास ने भोजपुर को 1 विकेट से पराजित किया। रोहतास के सौरभ कुमार प्लेयर ऑफ द मैच बने जबकि रोहतास के मनीष कुमार बेस्ट बैटर बने। भोजपुर के समरेश को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया।
भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस भोजपुर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रन बनाये। जवाब में रोहतास की टीम ने 45.1 ओवर में नौ विकेट पर 184 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
भोजपुर की बैटिंग
वरुण राज ने 20 रन बनाये
ह्यदयानंद तिवारी बिना खाता खोले लौटे
आदर्श कुमार सिंह ने 36 रन की पारी खेली
रोहित कुमार ने 7 रन बनाये
सौरभ जी ने 49 गेंद में 31 रन बनाये
पुरुषोत्तम कुमार पिंटू ने 13 रन की पारी खेली
परमजीत सिंह ने 18 रन बनाये
सागर तिवारी ने 19 रन की पारी खेली
अंकित सिंह ने 20 गेंद में 19 रन बनाये
अतिरिक्त से 15 रन बने
रोहतास की बॉलिंग
आदित्य तिवारी ने 17 रन देकर 1 विकेट लिये
कुमार सुरली ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मनीष कुमार ने 39 रन देकर 2 विकेट चटकाये
राजू कुमार ने 40 रन देकर 2 विकेट चटकाये
सौरभ कुमार ने 31 रन देकर 3 विकेट चटकाये
रोहतास की बैटिंग
मो गुलरेज खान ने 31 गेंद में 29 रन बनाये
राजू कुमार ने 20 रन की पारी खेली
मो फिराक खान ने 7 रन बनाये
तरुण कुमार सिंह ने 11 रन बनाये
सौरभ कुमार ने 20 रन की पारी खेली
मनीष कुमार ने 51 गेंद में 39 रन बनाये
दीपक कुमार ने 38 गेंद में 25 रन बनाये
आदित्य तिवारी ने 11 रन बनाये
अतिरिक्त से 19 रन बने
भोजपुर की बॉलिंग
अंकित सिंह ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाये
परमजीत सिंह ने 46 रन देकर 2 विकेट चटकाये
वरुण राज ने 31 रन देकर 1 विकेट चटकाये
समरेश ने 20 रन देकर दो विकेट लिये
ह्यदयानंद सिंह ने 10 रन देकर 1 विकेट लिये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : सौरभ कुमार (रोहतास)
बेस्ट बैट्समैन : मनीष कुमार (रोहतास)
बेस्ट बॉलर : समरेश (भोजपुर)