बिहारशरीफ, 24 अप्रैल। नालंदा के आरव राय (104 रन) और नीरज पासवान (75 रन) की शानदार बैटिंग पर नवादा के रोहित यादव (60 रन), सुभाष कुमार (नाबाद 72 रन) और इशु कुमार (64 रन) की शानदार पारी भारी पड़ी और नवादा ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में मधुबनी के नरेश साहनी का पंजा
स्थानीय क्रिकेट ग्राउंड पर बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के मगध जोन के इस मुकाबले में खूब रन बरसे और एक हार के बाद नवादा की टीम पटरी पर लौटी। नालंदा की शुरुआत हार के साथ हुई। नवादा के सुभाष ने पहले तीन विकेट चटकाये और फिर 72 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
नालंदा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 302 रन बनाया। बल्लेबाजी में आरव रॉय ने 121 गेंद में 13 चौका की मदद से 104, नीरज पासवान ने 42 गेंद में 7 चौका व 5 छक्का लगाकर 75 रन और लक्ष्य प्रकाश ने 65 गेंद में 3 चौका के सहारे 29 रन बनाया।
Also Read : Khelo India Youth Games के लिए पटना में सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का हुआ उद्घाटन
नवादा की ओर से हर्ष रॉय ने 3, सुभाष कुमार ने 3 और आदर्श कुमार पाण्डेय को 1 विकेट मिला।
जवाब में नवादा ने 46.3 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सुभाष कुमार ने 74 गेंद में चार चौका व एक छक्का के सहारे 72 रन, इशू कुमार ने 70 गेंद में 7 चौका व एक छक्का की मदद से 64 रन तथा रोहित यादव ने 46 गेंद में 12 चौका के सहारे 60 रन बनाये।
Also Read : Patna District Senior Division Cricket League में अमर सीसी व वाईसीसी जीता
नालंदा की ओर से आदर्श राज ने 4 तथा राजीव, मोहम्मद समीर और विनीत कुमार को एक-एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर
नालंदा : 50 ओवर में नौ विकेट पर 302 रन, लक्ष्य प्रकाश 29, विनीत कुमार 14, आरव राय 104, मोहित कुमार 24, रामवर्धन कुमार 13, नीरज पासवान 75,अरुणेश वर्मा 11,अतिरिक्त 16,हर्ष राय 3/63, आदर्श पांडेय 1/47, सुभाष कुमार 3/35
Also Read : बिंदा देवी मेमोरियल वेटरन One Day Final Cricket टूर्नामेंट 27 अप्रैल को
नवादा : 46.3 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन, आदित्य आर्यन 11, हर्ष कुमार 38, रोहित यादव नाबाद 72, इशु कुमार 64, सूरज सिंह 33, अतिरिक्त 18,आदर्श राज 4/56, राजीव कुमार 1/53, मोहम्मद समीर 1/48, विनीत कुमार 1/55