पूर्णिया, 30 दिसंबर। पूर्णिया जिला सब-जूनियर क्रिकेट लीग के रोमांचक मुकाबले में आरएनसीसी व्हाइट गोल्ड ने गैलेक्सी सब-जूनियर को 5 विकेट से हराकर जीत का जश्न मनाया। यह मुकाबला पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गैलेक्सी सब-जूनियर टीम ने 21 ओवरों में 9 विकेट खोकर 85 रन बनाए। इस दौरान कोई भी बल्लेबाज दो अंकों के आंकड़े तक नहीं पहुँच सका। अतिरिक्त के रूप में टीम को 49 रन मिले। आरएनसीसी व्हाइट गोल्ड की ओर से रवि और आनंद ने 2-2 विकेट लिए, जबकि चेतन और सुमित्रा ने 1-1 विकेट झटके।
जवाब में उतरी आरएनसीसी व्हाइट गोल्ड ने 86 रन का लक्ष्य 17.3 ओवर में 5 विकेट खोकर पूरा किया। गैलेक्सी सब-जूनियर की ओर से शैलजा ने 2 विकेट लिए, जबकि कोमल और सोहिल ने 1-1 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि को दिया गया। निर्णायक की भूमिका में मोनू और नशीम ने शानदार योगदान दिया, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी सत्यम और शिवम ने निभाई।
आरएनसीसी व्हाइट गोल्ड की यह जीत टीम के संतुलित प्रदर्शन और शानदार बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी कौशल को दर्शाती है। इस जीत के साथ टीम लीग में मजबूत स्थिति में आ गई है।