रामगढ़, 15 दिसंबर। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित छावनी फुटबॉल मैदान में शांति देवी जैन मेमोरियल अंडर-16 स्कूल/क्लब लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 शुक्रवार का मैच आरके इंटरनेशनल स्कूल बनाम श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया।
आरके इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 35-35 ओवर के मैच में आरके इंटरनेशनल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 72 रन बनाये। श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल जबाबी पारी खेलते हुए 21.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
आरके इंटरनेशनल की ओर से आयुष कुशवाहा ने 25 रन, विमल राज ने 21 रन बनाये। श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल के गेंदबाज मृत्युंजय शर्मा ने 20 रन दे कर 3 विकेट एवं रोशन कुमार ने 15 रन देकर 5 विकेट, निवास कुमार ने 2 विकेट चटकाये।
श्री गुरु नानक स्कूल के चिराग नाथ ने 19 रन, दानिश खान ने 13 रन, डेविड प्रसाद ने 12 रन, आयुष कुमार ने 12 रन बनाये। आरके इंटरनेशनल की ओर से शहजाद आमिर, कृष्ण कुमार, पीयूष कुमार एवं हंसराज को एक-एक विकेट मिला।
आरसीए सचिव अरुण कुमार राय ने दोनों टीमों को शुभकामना व बधाई दी।
