हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोनपुर के डाक बंगला मैदान में चल रही रूबन कप वैशाली जिला क्रिकेट ए डिवीजन लीग का आज का मैच बिदुपुर क्रिकेट क्लब और सूरज देव फाउंडेशन के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिदुपुर क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके बाद नीतीश कुमार ने 45 रन और नीलेश सिंह ने 75 रन बनाकर टीम को संभाला।


इन दोनों बल्लेबाज को आउट होने के बाद मध्यक्रम पूरी कर बिखर गया। प्रगति कुमार (39 रन) और रोहित (43 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर पाए। पूरी टीम निर्धारित 30 ओवर में 253 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
सूरज देव फाउंडेशन के गेंदबाज नीरज कुमार ने 3 विकेट, चेतन रमन ने 2 विकेट, प्रियांशु ने 2 विकेट, ऋषिकेश ने 2 विकेट चटकाये।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूरजदेव फाउंडेशन की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पंकज (48 रन) और रवि राहुल सिंह (19 रन) को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और पूरी टीम 17 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गई।
बिदुपुर क्रिकेट क्लब की तरफ से रितिक राज ने 5 विकेट, यशराज ने 3 विकेट, रोहित 1 विकेट लिये। बिदुपुर क्रिकेट क्लब के ऋतिक राज को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। कल का मैच महुआ क्रिकेट क्लब रोड वैशाली यूथ के बीच खेला जाएगा।