गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर के गया कॉलेज खेल परिसर में खेली जा रही विष्णु सिंह स्मृति गया जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने यंगस्टर क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंगस्टार क्रिकेट क्लब ने सभी विकेट खोकर 161 रन बनाये। अभिषेक आनंद ने 49 रनों की पारी खेली। रोहित त्रिपाठी ने 7 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिया। राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने ने सात विकेट पर 161 रन बना कर मैच जीत लिया। सोनू कुमार ने 48 रनों की पारी खेली। अक्षय कुमार ने 8 ओवर में 42 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया।
इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ चुन्नू, सचिव पुलस्कर सिंह, संयुक्त सचिव मुकेश कुमार सिन्हा, प्रियंकर कुमार, अरशद साहिन, विनय कुमार, अशोक कुमार, कन्वेर रजनीकांत, अमित कुमार, गब्बर यादव, मौसम कुमार आदि मौजूद थे। इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी आयुष कुमार ने दी।