आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने आरा क्रिकेट एकेडमी ए को 72 रनों से पराजित किया। मैच का उद्घाटन विनोद सिंह अधिवक्ता पूर्व सीनियर खिलाड़ी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
टॉस जीता राइजिंग स्टार के कप्तान ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए राइजिंग स्टार ने सात विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। आतिश ने 42, सौरभ ने 28 रन,उज्ज्वल ने 16 रन और गुलफाम ने 19 रनों का योगदान दिया। शिवम,अंकित, धनोज और अनुज ने एक-एक विकेट प्राप्त किये।
162 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी आरा क्रिकेट अकादमी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 51 रनों के कुल योग पर उसके सात विकेट एक-एक कर आउट होते गए। इसके बाद के बल्लेबाजों ने बेहतर खेला पर लक्ष्य को नहीं पा पाये। धनोज ने 15 रनों का योगदान दिया। बाकी सभी बल्लेबाज 10 रन के नीचे ही अपना स्कोर कर सके। अमृत, आशीष व सूरज ने 2-2 विकेट चटकाये।
आज मैच के अंपायर थे कुणाल कुमार और अभिषेक नंदन। स्कोरर की भूमिका में रोहित कुमार मौजूद थे। कल का मैच भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू और आरा क्रिकेट अकादमी बी के बीच सुबह 9:00 बजे से महाराजा कॉलेज के प्रांगण में खेला जाएगा।