कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब ने इरफान आलम के हरफनमौला खेल राइजिंग क्लब को हराया।
टॉस राइजिंग के कप्तान शाहबाज़ अंसारी ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग क्रिकेट क्लब की टीम इरफ़ान आलम और अमन महतो की कसी हुई गेंदबाजी के सामने मात्र 91रनो पे सिमट गई। वीरेंदर कुमार ने सिर्फ स्टार राइजिंग के गेंदबाजो का डटकर सामना किया और शानदार 56 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली। खब्बू गेंदबाज इरफ़ान आलम ने 14 रन देकर 3, अमन महतो ने 19 रन देकर 3, मो.शीलू ने बिना कोई रन दिए 2 विकेट चटकाये जबकि ब्रजेश और दीपक ने 1-1 सफलता अर्जित की।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब की शुरुआत बेहद ख़राब रही उनके दोनों सलामी बल्लेबाज मो.शीलू और पिछले मैच के मैच विजेता आशुतोष रॉय बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गये। यही से गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाने वाले हरफनमौला इरफ़ान आलम ने बल्लेबाज़ी में भी अपने हाथ दिखाए उन्होंने नाबाद रहते हुए झुझारू 38 रन बनाए इसमें उनका सहयोग कप्तान रोहन ने 16 रन और रोहित ने 14 रन बनाकर दिया जबकी आशिम अखतर 9 रनो पे नाबाद रहे।
मो.अशफ़ाक़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट लिये और एक सफलता नीरज कुमार को मिली। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार स्टार राइजिंग के हरफनमौला खिलाड़ी इरफ़ान आलम को दिया गया। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया के कल का मैच फ्रेंड्स क्रिकेट अकादेमी बनाम डाइमंड एलेवेन गेड़ाबाड़ी के बीच डी.एस.कॉलेज मैदान पर सुबह 9:30 बजे से खेला जायेगा।
इसे भी पढ़ें-
बिहार क्रिकेट के जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चैयरमैन की छुट्टी पर जाने की है चर्चा
आशुतोष अमन और अपूर्वा आनंद को मिलेगा बीसीसीआई अवार्ड
कर्नल सीके नायडू u-23 cricket में बिहार को मणिपुर ने चौंकाया
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव पर आया हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
पटना जूनियर क्रिकेट लीग में बीएन एकादश जीता
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android