33 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

Patna District Senior Division Cricket League में रिषभ द्वय का जलवा, बीएसईबी व मूनलाइट सीसी विजयी

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ‌(बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैचों में रिषभ द्वय यानी रिषभ राकेश और रिषभ भारद्वाज का जलवा रहा। दोनों खिलाड़ियों ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए बल्ले और गेंद से बेहतर प्रदर्शन किया और टीम की जीत में भूमिका में अहम योगदान जीता। बिहार राज्य विद्युत बोर्ड की ओर से खेलने वाले रिषभ राकेश ने 33 रन बनाये और दो विकेट चटकाये वहीं रिषभ भारद्वाज ने 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और 1 विकेट चटकाये। दोनों प्लेयर ऑफ द मैच और इस तरह बिहार राज्य विद्युत बोर्ड (बीएसईबी) और मूनलाइट क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मैच जीते

सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स द्वारा प्रायोजित इस लीग के अंतर्गत ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मैच में बीएसईबी ने हरक्यूल सीसी को 8 विकेट से जबकि जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक मूनलाइट सीसी ने कमला नेहरु सीसी को 59 रन से पराजित किया।

राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मैच में हरक्यूलस क्रिकेट क्लब ने जीता और बैटिंग का फैसला लिया। बिहार राज्य विद्युत बोर्ड (बीएसईबी) के गेंदबाजों के आगे हरक्यूलस सीसी के बल्लेबाज फेल हो गए और पूरी टीम 27.3 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में बीएसईबी ने 13.4 ओवर में दो विकेट पर 92 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। दो विकेट और नाबाद 33 रन बनाने वाले बीएसईबी के रिषभ राकेश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर निखिलेश रंजन ने प्रदान किया।

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड, संपतचक पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए मूनलाइट सीसी ने 30 ओवर में सात विकेट पर 188 रन बनाये। रिषभ भारद्वाज ने 67 गेंदों में 7 चौका की मदद से 72 रन की पारी खेली। जवाब में कमला नेहरू सीसी की टीम 25.2 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के रिषभ भारद्वाज (72 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

ऊर्जा स्टेडियम
हरक्यूलस सीसी : 27.3 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट प्रिंस कुमार 16,संजय कुमार 14,रोहित राय 19,चंद्रा कुमार नाबाद 11, रिषभ राकेश 2/9, मुकेश कुमार शर्मा 3/16,राहुल कुमार 2/22, राहुल मिश्रा 2/15

बीएसईबी : 13.4 ओवर में दो विकेट पर 92 रन, सिद्धांत विजय 42, रिषभ राकेश नाबाद 33, अतिरिक्त 13, रितेश कुमार 1/17,रवि प्रकाश 1/7

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक
मूनलाइट सीसी : 30 ओवर में सात विकेट पर 188 रन,रिषभ भारद्वाज 72,सिद्धार्थ कुमार 14,आरके विराज 19,देवांश अशवाल 16,सूरज कुमार 26, कृष्ण माधव नाबाद 11, अतिरिक्त 19, रवि भारती 1/34,रौशन कुमार 2/38,कुमार अभिषेक 2/32, साहिल प्रकाश 1/36

कमला नेहरु सीसी : 25.2 ओवर में 129 रन, शिवम कुमार सिंह 11, प्रखर ज्ञान 12, सागिर अली 35, कुमार अभिषेक 24,रवि भारती 16,अतिरिक्त 17, अमित राज 1/4,रिषभ भारद्वाज 1/18,योगेश चंद्रा 2/32,सत्यम पराशर 2/20, कृष्ण माधव 1/20,आरके विराज 1/5, नवनीत राज 2/4

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights