सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज प्रायोजित सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में शनिवार यानी 18 जनवरी को खेले गए मैच में रीगा ने सोनबरसा को 9 विकेट से हराया।
रीगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सोनबरसा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 92 रन बनाये। सोनबरसा की तरफ से रौशन ने 20, सौरव ने 17 तथा प्रत्यय ने 18 रनों का योगदान दिया। रीगा की तरफ से माधव और कौशल ने 3-3 तथा विपुल और राहुल ने 1-1 विकेट लिये।

जवाब में उतरी रीगा की टीम ने 14.3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रीगा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चंदन ने 31 और मुकेश ने 48 रनों का योगदान दिया। सोनबरसा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विकास ने मात्र 1 विकेट प्राप्त किया। वही आदित्य और हर्षित ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। वही इस मैच को रीगा ने 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रीगा के मुकेश को दिया गया। इस मैच के स्कोरर अंकेश कुमार अंपायर अक्षय तथा राजू राउत मौजूद थे। 19 फरवरी को सोनबरसा बनाम मेजरगंज के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
