लंदन। इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के बीच एजेस बाउल स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। बारिश की वजह से मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी हुई। बारिश की वजह से लंच जल्दी लेने की घोषणा की गई।
लंच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 3 रन बना लिए हैं। एक बार फिर से बारिश होने की वजह से मैच को रोक दिया गया है।





इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने रोरी बन्र्स और डॉमनिक सिब्ले मैदान पर आए। दूसरे ओवर में ही वेस्टइंडीज के लिए शेनन गेब्रियाल ने कामयाबी हासिल की। ओवर की चौथी गेंद पर बिना खाता खोले सिब्ले वापस लौट गए।
इंग्लैंड के प्लेइंग इलवेन में अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को जगह नहीं दी गई है। साल 2012 के बाद यह पहला मौका है जब किसी घरेलू मुकाबले में ब्रॉड को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।