Saturday, April 19, 2025
Home Slider शेष भारत ने 29वीं बार जीती ईरानी ट्रॉफी, मुकेश कुमार मैन ऑफ द मैच

शेष भारत ने 29वीं बार जीती ईरानी ट्रॉफी, मुकेश कुमार मैन ऑफ द मैच

by Khel Dhaba
0 comment

राजकोट। शेष भारत ने जयदेव उनाडकट (89) के जुझारू अर्धशतक के बावजूद यहां मंगलवार को ईरानी ट्रॉफी 2022 के फाइनल के चौथे दिन सौराष्ट्र को आठ विकेट से हराकर 29वीं बार ईरानी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शेष भारत की ओर से खेल रहे मुकेश कुमार को दिया गया। मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिला के रहने वाले हैं। मुकेश कुमार का हाल ही में इंडिया वनडे टीम में चयन हुआ है। वे पश्चिम बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

पहली पारी में 276 रन से पिछड़ने के बाद सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में शेष भारत को 105 रन का लक्ष्य दिया था। शेष भारत ने यह लक्ष्य दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

रणजी ट्रॉफी 2019-20 की विजेता सौराष्ट्र ने चौथे दिन 368/8 से शुरू करते हुए आखिरी दो विकेट केवल 12 रन के बदले गंवा दिये। कुलदीप सेन (94/5) ने पहले पार्थ भुट (07) को पगबाधा किया। कप्तान उनाडकट ने 78 रन से आगे खेलते हुए 11 रन जोड़े, लेकिन अपना शतक पूरा नहीं कर सके और कुलदीप की गेंद पर विकेटकीपर श्रीकर भरत को कैच थमा बैठे। उनाडकट ने 133 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 89 रन बनाये जबकि सौराष्ट्र 380 रन पर ऑलआउट हो गयी।

शेष भारत के लिये 105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे प्रियांक पांचाल केवल दो रन बनाकर पवेलियन लौट गये। युवा बल्लेबाज यश ढुल भी आठ रन का योगदान ही दे सके। दोनों बल्लेबाजों को उनाडकट (37/2) ने आउट किया।

इसके बाद सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (63 नाबाद) और श्रीकर भरत (27 नाबाद) ने 81 रन की साझेदारी करके शेष भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। ईश्वरन ने 78 गेंदों पर नौ चौकों के साथ 63 रन बनाये जबकि भरत ने 82 गेंदों पर 27 रन की संयम भरी पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल थे।

इससे पहले, शेष भारत ने पहली पारी में 276 रन की बढ़त लेने के लिये सौराष्ट्र को 98 रन पर ऑलआउट करके सरफराज खान (138) के शतक की बदौलत 374 रन बनाए।

 

 

 

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights