पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में सोमवार के मैच में गोल की बारिश हुई। फ्लाइंग वड्र्स के खिलाड़ियों ने नाथन इंटरनेशनल स्कूल पर दनादन गोल बरसाये और 10-0 से मात दी। फ्लाइंग वड्स के महताब मंजर ने हैट्रिक भी जमाई।
राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) पर चल रही इस लीग में सोमवार को फ्लाइंग वड्र्स और नाथन इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेले गए मुकाबले में फ्लाइंग वड्र्स की टीम एकतरफा भारी पड़ी। खेल के दूसरे मिनट में मोहन किश्कू गोल करने की शुरुआत की जो खेल के 80 वें मिनट में सरफराजउद्दीन द्वारा किये गए गोल के बाद रुका। फ्लाइंग वड्र्स की ओर से महताब मंजर ने खेल के 5वें, 8वें और 15वें मिनट में गोल दागा। मोहन किश्कू ने दूसरे, सौभाग्य ने 12वें, धीरेंद्र किश्कू ने 22वें, 75वें, अमिन अहमद ने 46वें और 48वें और सरफाजउद्दीन ने 80वें मिनट में गोल दागा। हैट्रिक जमाने वाले महताब मंजर को पटना फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
28 मार्च के मुकाबले।
पटना एकेडमी बनाम स्पोर्टिंग एफसी (दोपहर 1 बजे से)
पीवाईएफसी बनाम ओम इलेवन एफसी (दोपहर 3 बजे से)




