बेतिया, 15 अक्टूबर। पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ ने आगामी क्रिकेट सत्र 2025-26 के लिए क्लब पंजीकरण की तिथि की घोषणा कर दी है। संघ से संबद्ध क्रिकेट क्लबों एवं नए क्लबों के अध्यक्ष व सचिवों को सूचित किया गया है कि वे अपने क्लब का रजिस्ट्रेशन फॉर्म 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक संघ के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
संघ के सचिव राज कुमार ने बताया कि पंजीकरण फॉर्म को पूरी तरह से भरकर 7 नवंबर 2025 तक आवश्यक रूप से संघ कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 20 नवंबर से “ए डिवीजन” क्रिकेट लीग की शुरुआत कर दी जाएगी। इसके बाद “बी डिवीजन” के मैचों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्लब पंजीकरण के साथ खिलाड़ियों को आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होंगे, जिनमें जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, माता-पिता का आधार कार्ड तथा अंडर-16 / अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए बोनाफाइड प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से देना होगा।
संघ के सचिव राज कुमार (मो. 7004442744) ने बताया कि सभी इच्छुक क्लब समय पर अपने दस्तावेज पूरे कर लें ताकि उन्हें लीग में भाग लेने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।