रांची। वाईबीएन विश्वविद्यालय, रांची ने कॉपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर को दो विकेट से हरा कर रेडबुल कैपंस क्रिकेट के रिजनल का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही वाईबीएन विश्वविद्यालय ने इंडिया फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है। हर जोन से दो टीम क्वालिफाई करेगी।
सारे मैच का आयोजन कोविड-19 नियमों के पालन करते हुए किया। सारे मैच का आयोजन चीफ इवेंट कॉर्डिनेटर आशुतोष यादव की देखरेख में किया गया।
सफॉयर इंटरनेशनल स्कूल मैदान पर खेले गए मैच में कॉपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर के कप्तान सोनू कुमार सिंह ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए कॉपरेटिव कॉलेज ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 108 रन बनाये। अभिलाष ने नाबाद 23, सौरभ ने 18, चंदन मुखी ने 10 रन बनाये। प्रतीक ने 17 रन देकर दो, सुशांत ने 14 रन देकर दो, विनीत ने 30रन देकर दो विकेट चटकाये।
वाईबीएन यूनिवर्सिटी रांची ने 19.2 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। करण ने 35, नवनीत ने नाबाद 34 रन बनाये। चंदन मुखी ने 20 रन देकर 3,सोनू कुमार सिंह ने 23 रन देकर 1, जिवरन ने 23 रन देकर 3 विकेट चटकाये। नवनीत झा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।