पटना, 16 नवंबर। रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के अंतर्गत यहां मिजोरम के खिलाफ खेले गए जा रहे मुकाबले में बिहार के गेंदबाजों को पस्त कर दिया। पहले दिन मिजोरम ने बिहार के सामने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल 377/3 (95 ओवर) पर समाप्त किया।
मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बिहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनके गेंदबाज मिजोरम के बल्लेबाजों के सामने लगातार परेशान नजर आए।
मिजोरम की शानदार बल्लेबाजी
मिजोरम की पारी में अरमान जाफ़र सबसे बड़े स्टार रहे। उन्होंने 178 नाबाद रन (235 गेंद, 16 चौके, 3 छक्के) की बेहतरीन पारी खेली, जिसने उनकी टीम को दिन के अंत तक मजबूत स्थिति में रखा। अरमान जाफ़र ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया।
साहिल रेजा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 रन (102 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) बनाए। विकेटकीपर जेहु एंडरसन ने 62 रन (117 गेंद, 9 चौके) और कप्तान थैंकहुम ने 53 नाबाद रन (97 गेंद, 5 चौके) खेलकर पारी को स्थिरता प्रदान की। दिन की सबसे बड़ी साझेदारी साहिल रेजा और अरमान जाफ़र के बीच हुई, जिसने मिजोरम को बिहार के गेंदबाजों पर दबाव बनाने का पूरा मौका दिया।
बिहार की गेंदबाज रहे परेशान
यों तो मलय राज ने छठे ओवर में हरयूजेला को मात्र 3 रन पर चलता किया पर इसके बाद बिहार के गेंदबाज विकेट को तरसते रहे। हिमांशु सिंह ने 25 ओवर में 83 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया। मलय राज ने 11 ओवर में 59 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया। खालिद ने 14 ओवर में 49 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि आमोद यादव ने 10 ओवर में 44 रन दिए लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। सकीबुल गनी, सुमन कुमार, सूरज कश्यप भी विकेट को तरसते रहे।
मैच का विश्लेषण
मिजोरम की पहली पारी में बल्लेबाजों का संयम और आक्रामकता देखने लायक रही। अरमान जाफ़र ने टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालते हुए शानदार पारी खेली। बिहार की गेंदबाजी लगातार परेशान दिखी और लंबे समय तक मिजोरम के बल्लेबाजों पर कोई दबाव नहीं बना सकी।