32 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

Ranji Trophy Plate Group : मिजोरम के खिलाफ ड्रॉ खेल कर बिहार सेमीफाइनल में, मेघालय से होगी भिड़ंत

पटना। रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के तहत बिहार और मिजोरम के खिलाफ खेला गया मुकाबला बिना किसी परिणाम के साथ समाप्त हो गया। दोनों ने ड्रॉ खेले। इस ड्रॉ के बाद बिहार ने अपने ग्रुप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इस मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर बिहार को 3 अंक मिले जबकि मिजोरम को 1 अंक मिले। पांच मैचों में एक जीत, 1 हार और तीन ड्रॉ से बिहार को कुल 14 अंक हुए और प्लेट ग्रुप में बिहार चौथे नंबर है।

25 अंकों के साथ मेघालय टॉप पर है जबकि 20 अंक सिक्किम दूसरे और इतने ही अंक के साथ मणिपुर तीसरे स्थान पर है। अब प्लेट ग्रुप का नॉकआउट मुकाबला खेला जायेगा। बिहार सेमीफाइनल में मेघालय से भिड़ेगा जबकि मणिपुर और सिक्किम के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा। बिहार बनाम मेघालय सेमीफाइनल मुकाबला 16 जनवरी से खेला जायेगा। फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें इलीट ग्रुप के लिए क्वालिफाई करेंगी जो अगले सत्र में खेलेंगी।

बिहार बनाम मिजोरम मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 474 रन बनाये थे। बिहार के गेंदबाजों ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए मिजोरम को 176 रन पर ढेर कर दिया पर दूसरी पारी में मिजोरम के बल्लेबाजों ने खुंटा खाड़ दिया और चौथे दिन की समाप्ति तक ऑल आउट नहीं हो सके। दूसरी पारी में मिजोरम ने 6 विकेट पर 379 रन बनाये।

गुजरात के नादियाद गोकुलभाई सोमभाई पटेल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के चौथे दिन मिजोरम ने तीसरे दिन के तीन विकेट पर 144 रन से आगे खेलना शुरू किया और चौथे दिन के स्टंप तक 110.4 ओवर में छह विकेट पर 379 रन बना कर मैच ड्रॉ किया। मिजोरम की ओर से दूसरी पारी में तरुवर कोहली ने 68, श्रीवत्स गोस्वामी ने 49, थानखुमा ने 43, जेहू एंडरसन ने नाबाद 100, अविनाश यादव ने 81 रन बनाये।

दूसरी पारी में बिहार की ओर से वीर प्रताप सिंह ने 54 रन देकर दो, गोविंद ने 105 रन देकर 2,आशुतोष अमन ने 64 रन देकर 1 विकेट चटकाये। एक प्लेयर रन आउट हुआ।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार पहली पारी : 165.1 ओवर में 474 रन पर ऑल आउट
मिजोरम पहली पारी : 52.2 ओवर में 176 रन पर आलआउट
मिजोरम दूसरी पारी : 110.4 ओवर में 6 विकेट पर 379 रन थनजुला 10, तरुवर कोहली 67, श्रीवत्स गोस्वामी 49, थानखुमा 43, जेहू एंडरसन नाबाद 100,अविनाश यादव 81, सुमित नाबाद 5 बिहार गेंदबाजी : गोविंद 2/105, आशुतोष अमन 1/24, वीर प्रताप सिंह 2/54

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights