18 C
Patna
Friday, November 22, 2024

Ranji Trophy : मुंबई ने बिहार को पारी व 51 रन से हराया

पटना, 8 जनवरी। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में मुंबई ने बिहार को पारी व 51 रन से पराजित किया। मुंबई ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 251 रन बनाये थे। बिहार ने पहली पारी में 100 रन और फिर फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में भी उतने ही यानी 100 रन बनाये।

खेल के चौथे दिन बिहार ने तीसरे दिन के 6 विकेट पर 91 रन से आगे खेलना शुरू किया और 9 रन जोड़ कर चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और पूरी टीम पूरे 100 रन पर ऑल आउट हो गई। विपिन सौरभ तीसरे दिन के स्कोर 30 रन में कोई इजाफा नहीं किया और मोहित अवस्थी द्वारा पगबाधा आउट किये गए। कप्तान आशुतोष अमन ने तीसरे दिन के स्कोर में 5 रन की बढ़ोतरी की और 7 रन बना कर पवेलियन लौटे। वीर प्रताप सिंह ने 4 रन बनाये। हिमांशु सिंह ने 1 रन बनाये। नवाज खान नाबाद रहे।
दूसरे पारी में मुंबई की ओर से शिवम दूबे ने 10 रन देकर 4, रॉयस्टन एच डायस ने 35 रन देकर 3, मोहित अवस्थी (Mohit Aawsthi) ने 5 रन देकर 1, तनुष कोटियन ने 43 रन देकर 1 और शम्स मुलानी ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

इस मैच में मुंबई की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी (Mohit Aawsthi) ने 8 विकेट और टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने 8 विकेट झटके थे।

बिहार अपना अगला मैच 12 जनवरी से छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलेगा। यह मैच पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जायेगा। मुंबई अपना अगला मैच 12 जनवरी से आंध्रप्रदेश के खिलाफ अपने घर में शरद पवार क्रिकेट एकेडमी, मुंबई में खेलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights