पटना, 5 जनवरी। वीर प्रताप सिंह (चार विकेट) की अगुआई में की गई बिहार की शानदार गेंदबाजी के आगे मुंबई टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और पहले दिन की समाप्ति मुंबई ने 9 विकेट पर 235 रन बनाये। खराब मौसम के कारण आज केवल 67 ओवर का खेल हो सका।
वीर प्रताप के अलावा बिहार की ओर से सकीबुल गणि,हिमांशु सिंह ने दो-दो और आशुतोष अमन ने 1 विकेट चटकाये। मुंबई की ओर से भूपेन लालवानी (65 रन) सुवेद पारकर (50 रन) और तनुष कोटियन (50 रन) ने अर्धशतक जमाये। इस मैच में आंजिक्य रहाणे की जगह शम्स मुलानी कप्तानी की।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस बिहार ने जीता और मुंबई को बल्लेबाजी का न्योता दिया। सलामी बल्लेबाज जय विस्टा को वीर प्रताप सिंह ने सरमन निगरोध को कैच करा मुंबई को 5 रन के योग पर झटका दे दिया। इसके बाद भूपेन लालवानी और सुबेद पारकर जम गए और स्कोर को 96 तक पहुंचाया। इस जमी जोड़ी को सकीबुल गणि ने भूपेन लालवानी को 65 रन के निजी स्कोर पर आउट कर तोड़ाो। सकीबुल गणि ने लालवानी को सरमन निगरोध के हाथों कैच कराया। अपने अगले ओवर में सकीबुल गणि स्टार बल्लेबाज मात्र 1 रन के योग पगबाधा आउट कर मुंबई को तगड़ा झटका दिया। इस समय मुंबई का स्कोर 98 रन था। अभी स्कोर में 12 रन का इजाफा हुआ था कि वीर प्रताप ने पीवाई पवार को आकाश राज के हाथों कैच करवा कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

लड़खड़ाती पारी को सुवेद पारकर और इंटरनेशनल प्लेयर शिवम दूबे ने कुछ देर संभाला। इन दोनों के बीच 27 रन की साझेदारी हुई और 137 रन पर मुंबई को पांचवां झटका हिमांशु सिंह ने सुवेद पारकर को आउट कर दिया। इसी योग मुंबई को छठा झटका कप्तान शम्स मुलानी के रूप में लगा। शम्स मुलानी बिना खाता खोले वीर प्रताप का शिकार बने। एक छोर पर शिवम दूबे टिके हुए थे और उनका साथ दे रहे थे तनुष कोटियन। शिवम दूबे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे। अर्धशतक से 9 रन पहले शिवम दूबे को हिमांशु सिंह ने आउट कर बिहार को बड़ी सफलता दिलाई पर तनुष कोटियन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करते हुए हिमांशु सिंह ने बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पहले दिन का आखिरी विकेट बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने चटकाया। आशुतोष अमन ने अर्थव विनोद अनकोलेकर को 66.1 ओवर में सकीबुल गणि के हाथों कैच करवाया। इस ओवर में खराब रोशनी के कारण अंपायर ने पहले दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी।
बिहार की ओर से वीर प्रताप सिंह ने 32 रन देकर 4, सकीबुल गणि ने 60 रन देकर 2,आशुतोष अमन ने 26 रन देकर 1 और हिमांशु सिंह ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाये।

