27 C
Patna
Friday, November 22, 2024

रणजी ट्रॉफी : आशुतोष व रहमतुल्लाह की धैयपूर्ण बल्लेबाजी से संभला बिहार

पटना। मेजबान बिहार उपकप्तान रहमतुल्लाह (नाबाद 74) और कप्तान आशुतोष अमन (60) की धैयपूर्ण बल्लेबाजी की बदौलत रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के अंतर्गत अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में कुछ हद तक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया है, लेकिन अभी भी वह अरुणाचल प्रदेश से पहली पारी के आधार पर 130 रन से पीछे चल रहा है। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक मेजबान बिहार ने 9 विकेट पर 221 रन बना लिये थे। रहमतुल्लाह का साथ अभिजीत साकेत दे रहे हैं।

अरुणाचल प्रदेश ने दूसरे दिन पहले दिन के छह विकेट पर 283 रन से आगे खेलना शुरू किया। राकेश कुमार 0 और राहुल दलाल ने 151 रन से आगे खेलना शुरू किया। इन दोनों के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई। दूसरे दिन पहला झटका राहुल दलाल के रूप में लगा। 190 रनों के निजी स्कोर पर आमोद यादव ने राहुल दलाल को शिवम एस कुमार के हाथों कैच करवाया। इस समय टीम का स्कोर 322 रन था। राहुल के आउट होते पारी पुछल्ले बल्लेबाज एक-एक पवेलियन लौटते गए और टीम 351 रनों पर सिमट गई। राकेश कुमार ने नाबाद 20 रन बनाये। अभिजीत साकेत ने 81 रन देकरक 3, आमोद यादव ने 102 रन देकर दो, आशुतोष अमन ने 82 रन देकर चार और शिवम एस कुमार ने 86 रन देकर एक विकेट चटकाये।

अब बिहार के बल्लेबाजों की थी जिसमें कई दिग्गज फेल हो गए। पारी की ओपनिंग लखन राजा और बासुकीनाथ ने किया। लखन राजा एक बार फिर बिना खाता खोले पहले ही गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर बासुकीनाथ, यशस्वी रिषभ और बाबुल कुमार भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। 36 रन पर चार विकेट गिए। बासुकीनाथ 35 गेंद में 15, यशस्वी रिषभ 21 गेंद पर 11 और बाबुल कुमार 10 गेंद पर 9 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद उपकप्तान रहमतुल्लाह और विकास रंजन ने मिल कर पारी को संभाला पर विकास रंजन को केनगो ने ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिकने नहीं दिया। विकास रंजन 22 रन बना कर आउट हुए। इस समय टीम का स्कोर 74 रन था।

अब जवाबदेही कप्तान और उपकप्तान पर आयेगी जिसका इन दोनों भरपूर्ण निर्वहन किया। आशुतोष अमन ने थोड़ा तेज खेला जबकि रहमतुल्लाह ने धैयपूर्ण बैटिंग की। इन दोनों ने मिल कर 88 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस जमी जोड़ी को केनगो ने आशुतोष अमन को बोल्ड आउट कर तोड़ा। आशुतोष अमन 95 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 60 रन बना कर आउट हुए। आशुतोष अमन के आउट होने के बाद निखिल आनंद और शिवम एस कुमार जल्दी-जल्दी आउट हो गए। अपना पहला मैच खेल रहे निखिल आनंद 9 और शिवम एस कुमार 10 रन बना कर आउट हुए। आमोद यादव भी 9 रन बना कर आउट हो गए। अरुणाचल प्रदेश की ओर से टेम्पोल 74 रन देकर दो, नीला ने 47 रन देकर 2, केनगो ने 50 रन देकर चार विकेट चटकाये। अरुणाचल प्रदेश ने कुल सात गेंदबाजों को आज गेंदबाजी पर लगाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights