पटना। स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को पारी व 221 रन से हरा कर इस सत्र में अपनी शानदार शुरुआत की है। खेल का तीसरा दिन बिहार के सचिन कुमार सिंह के नाम रहा जिन्होंने शतक जमाते हुए 156 रनों की पारी खेली।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सचिन कुमार सिंह का यह पहला शतक था। इसके बाद मलय राज ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट झटक कर अरुणाचल प्रदेश की टीम को 84 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसके पहले पिछले सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में मलय राज ने 38 रन देकर पांच विकेट चटकाया है।
प्लेट ग्रुप के अंतर्गत खेले जा रहे इस मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 212 रन व दूसरी पारी में मात्र 84 रन बनाये। बिहार ने अपनी पहली पारी में 517 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
खेल के तीसरे दिन बिहार ने दूसरे दिन के 4 विकेट खोकर 367 रन से आगे खेलना शुरू किया। अभी टीम के स्कोर में मात्र तीन रन जुड़ा था कि बिहार को तीसरे दिन का पहला झटका सकीबुल गणी के रूप में लगा। सकीबुल गणी अपने दूसरे दिन के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाये और 66 रन बना कर पवेलियन लौटे।
दूसरे दिन के 51 रन से आगे खेल रहे सचिन कुमार सिंह ने एक छोर संभाले रखा और अन्य बल्लेबाजों के सहयोग टीम का स्कोर 133.5 ओवर में 517 रन पहुंचाया। सचिन कुमार सिंह के रूप में बिहार का आखिरी विकेट गिरा। सचिन कुमार सिंह ने 198 गेंदों में 17 चौका व 3 छक्का की मदद से 156 रन बनाये। इसके अलावा कप्तान आशुतोष अमन ने 14,हर्ष विक्रम सिंह ने 13, वीर प्रताप सिंह ने 17 रन की पारी खेली। अरुणाचल प्रदेश की ओर से नवम अबो ने 164 रन देकर पांच, डोरिया ने 25 रन देकर 3,चेतन आनंद ने 88 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
इसके बाद बिहार के उदीयमान स्टार गेंदबाज मलय राज का कहर बरपा और पांच विकेट लेते हुए उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की टीम को 84 रनों पर धराशाई कर दिया और इस तरह बिहार ने इस मुकाबले को तीसरे ही दिन पारी व 221 रन से जीत लिया। मलय राज के अलावा वीर प्रताप सिंह और हर्ष विक्रम सिंह ने दो-दो विकेट चटकाये। आशुतोष अमन को 1 विकेट मिला। अरुणाचल प्रदेश की ओर से राहुल दलाल ने सर्वाधिक 25 रन की पारी खेली।
संक्षिप्त स्कोर
अरुणाचल प्रदेश पहली पारी : 212 रन पर ऑल आउट
बिहार की पहली पारी : 517 रन पर ऑल आउट बलजीत सिंह बिहारी 39 रन, अधिराज जोहरी 118 रन, रिषभ 65 रन, बिपिन सौरभ 18 रन, सकीबुल गणि 66 रन, सचिन कुमार सिंह 156 रन, हर्ष विक्रम सिंह 13 रन, आशुतोष अमन 14 रन, वीर प्रताप सिंह 17 रन, नवम अबो 5/164 रन, चेतन आनंद 1/88, डोरिया 3/25
अरुणाचल प्रदेश दूसरी पारी : 84 रन पर ऑल आउट डोरिया 4 रन, कुमार नोमपू 4 रन, राहुल दलाल 25 रन, कामशा यांगफो 6 रन, टेची नेरी 10 रन, सूरजय तयाम 4 रन, अखिलेश साहनी 12 रन, चेतन आनंद नाबाद 8 रन, नवम अबो 6 रन, बिहार गेंदबाजी : मलय राज 5/35, वीर प्रताप सिंह 2/8, हर्ष विक्रम सिंह 2/19, आशुतोष अमन 1/9