पटना, 13 नवंबर। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ बुधवार यानी 13 नवंबर से रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप सी के खिलाफ मुकाबले मेजबान पंजाब के खिलाफ बिहार की टीम पहली पारी में 135 रन पर ऑल आउट हो गई। बिहार की ओर से सर्वाधिक 63 रन आयुष लोहारुका ने बनाये। मध्यप्रदेश के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी में आयुष लोहरुका ने अर्धशतक जमाया था।
पंजाब ने टॉस जीत कर बिहार को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बिहार की बल्लेबाजी का शुरुआती क्रम टिककर नहीं खेल पाया और बिहार के शुरुआती पांच विकेट महज 43 रनों के स्कोर पर गिर गया। इसके बाद छठे विकेट के लिए 39 रन और सातवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हुई और बिहार का स्कोर सौ के पार पहुंचा।
बिहार की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 13 रन, पीयूष ने 6 रन, बाबुल ने 8 रन, सकीबुल ने 3 रन, विपिन सौरभ ने 0,आयुष लोहारुका ने 63 रन, सरमन निग्रोध ने 9 रन, वीर प्रताप सिंह ने 18 रन, हिमांशु सिंह ने 6 रन और शब्बीर खान ने एक रन बनाये।
पंजाब की ओर से सुखदीप बाजवा ने तीन विकेट, बलतेज, नमन धीर और मयंक मार्कंडेय ने 2-2 विकेट तथा गुरनूर बरार ने एक विकेट लिए। मौसम के कारण खेल मैच एक घंटा देर से हुआ और फिर एक घंटा पहले खराब रौशनी के कारण रोक दिया गया। मैच के पहले दिन मात्र 56.2 ओवर का ही खेल हो सका।