पटना। राजधानी पटना के कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम खेमनीचक स्थित मैदान पर टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में रमाकांत आचरेकर कप इंटर एकेडमी क्रिकेट टूर्नामेंट का आठवां मुक़ाबला क्रिकेट कोचिंग सेंटर बनाम बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने अपना 09 विकेट खोकर 40 ओवर में 294 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 33.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 214 रन ही बना पाई और इसी तरह यह मैच को क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने 80 रन से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर :
क्रिक्रेट कोचिंग सेंटर : 294/09(40ओवर) अनिमेष 64 ( 56 बॉल), रंजन कुमार 53 (28बॉल), अमित स्त्याम 37(49 बॉल), पंकज 3/54, आदर्श 1/16, रोहित 1/5
बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 214/10(33.5ओवर), आदित्या कुमार 61(80 बॉल), दीपेश गुप्ता 77(74बॉल), देराज 15(19 बॉल), रंजन कुमार 5/62 , नवनीत कुमार 1/31, सुधांशु रंजन 1/32
इस मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच क्रिक्रेट कोचिंग सेंटर के रंजन कुमार को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए दिया गया