पटना, 30 मार्च। रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के पाटलिपुत्र जोन के पहले मुकाबले में अरवल ने पटना को 1 विकेट से हराया। इस मैच में पटना के पार्थ ने 71 रन की शानदार पारी खेली पर उनकी इस पारी पर खराब क्षेत्ररक्षण ने पानी फेर दिया। पार्थ ने 86 गेंदों में 12 चौका की मदद से 71 रन बनाये। अरवल की जीत में सचिन सिंह की भूमिका अहम रही जिन्होंने नाबाद 21 रन बनाये।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस अरवल ने जीता और पटना को बैटिंग करने का फैसला किया। पटना ने 37.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 205 रन बनाये। पटना की ओर से पार्थ के अलावा कप्तान सिमुख कुमार ने 31, रौनित गिरि ने 16, आदित्य शिवम प्रथम 22, सत्यम ने 32 रन बनाये।
अरवल की ओर से आयुष कुमार ने 41 रन देकर 4, हैप्पी कुमार ने 36 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में अरवल ने 46.4 ओवर में 9 विकेट पर 206 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सबसे ज्यादा 35 रन अतिरिक्त के सहारे बना। सत्यम देव ने 29, लवकेश कुमार ने 23,दीपेश कुमार गुप्ता ने 37,मो इरफान आलम ने 11, हैप्पी कुमार ने 28,आनंद राय ने 16,सचिन सिंह ने नाबाद 21 रन बनाये।
पटना की ओर से गोविंद कुमार सिंह, अभिनव सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
पटना : 37.2 ओवर में 205 रन पर ऑल आउट, सिमुख कुमार 31,रौनित गिरि 16, आदित्य शिवम 22, पार्थ 71,सत्यम 32, अतिरिक्त 20,हैप्पी कुमार 2/36, श्वेत 1/21, सचिन 1/30,आयुष 4/41, दीपेश कुमार गुप्ता 1/33
अरवल : 46.4 ओवर में नौ विकेट पर 206 रन, सत्यम देव 29, लवकेश 23, दीपेश कुमार गुप्ता 37, मो इरफान आलम 11,हैप्पी कुमार 28, आनंद राय 16,सचिन नाबाद 21, अतिरिक्त 35, सत्यम कुमार 1/49, गोविंद कुमार सिंह 3/42, अभिनव सिंह 3/24, उत्कर्ष कुमार 2/32
इन्हें भी पढ़ें
Randhir Verma Under-19 Cricket Tournament मिथिला जोन : शिवहर पर दरभंगा की रोमांचक जीत
Randhir verma under-19 cricket अंगिका जोन : लखीसराय के बाबुल ने जमाया शतक
Randhir verma under-19 cricket में नवादा के सुमन सौरभ का शतक
Casa Piccola School Cricket League का शानदार आगाज, हिमांशु का शतक
Randhir verma under-19 cricket में समस्तीपुर के मोहम्मद आलम का धूम-धड़ाका
Randhir verma under-19 cricket में समस्तीपुर के मोहम्मद आलम का धूम-धड़ाका