बिहारशरीफ, 6 अप्रैल। रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट मगध जोन के अंतर्गत खेले गए मैच में जहानाबाद ने शेखपुरा को 3 विकेट से हराया।
एकंगरडिह के नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में शेखपुरा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 35.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 174 रन बनाये। जवाब में जहानाबाद की टीम सात विकेट पर 178 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
शेखपुरा : 35.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 174 रन, सचिन रंजीत कुमार 19, पंकज कुमार 13, गिविंद गुप्ता 19,सुशांत सिन्हा 10,संजीव कुमार 15,केतन यादव 14,सुधांशु शेखर 11, सूरज विजय 27,शुभम कुमार 19, अतिरिक्त 21, आयुष नंदन 2/34, दीपक सिंह 1/16,अंकित यश राज 2/41,आयुष पटेल 3/36, गौरव कुमार 2/9
जहानाबाद : 32.1 ओवर में सात विकेट पर 178 रन, गौरव कुमार 51, सोनू यादव 27, पंकज कुमार 46, अतिरिक्त 28,उत्पल 1/38, सूरज विजय 3/38, नीरज सिंह 3/39