बेगूसराय, 01 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के अंतर्गत सोमवार यानी 1 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में पृथ्वी राज की 104 की शतकीय पारी की बदौलत बेगूसराय ने सहरसा को हरा अपना खिताबी अभियान शुरू किया।
स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में सहरसा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सहरसा की टीम 39.5 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट हो गई। रौशन कुमार ने नाबाद 63 रन की पारी खेली।
बेगूसराय की ओर से सुधांशु कुमार ने 3, पृथ्वी राज और अभिराज 2-2 विकेट प्राप्त किये। जवाब में बेगूसराय ने 10.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 153 रन बना कर मैच को 10 विकेट से जीत लिया।
बेगूसराय की ओर से पृथ्वी राज ने 38 गेंदो में शानदार 104 रन की शतकीय पारी खेली और शिवम राज ने 31 रन बनाये।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय के पृथ्वी राज को बेगूसराय जिला के राज्य स्तरीय खिलाड़ी दानिश आलम और मुरारी ने दिया।
अंपायर के रूप में वेद प्रकाश और अमित कुमार थे और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर बेगूसराय भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह, कृष्ण मोहन, पप्पू, कुंदन भारती, सुमित सनी, आयुष ईश्वर, निराला कुमार, मुकेश, पप्पू, चंचल कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। आयोजन समिति के संयोजक प्रतीक भानु ने बताया कि सेंट्रल जोन में कल का मुकाबला मेजबान बेगूसराय और समस्तीपुर के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
सहरसा : 39.5 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट रौशन कुमार 63,प्रिंस कुमार 15, मनीष कुमार यादव 13, अतिरिक्त 38,सुंधाशु कुमार 3/32, हर्ष कुमार 1/24,पृथ्वी राज 2/21, राम कुमार 1/21,अभिराज दत्त 2/27, अविनाश कुमार 1/16
बेगूसराय : 10.4 ओवर में बिना विकेट खोए 153 रन, शिवम राज नाबाद 31, पृथ्वी राज नाबाद 104, अतिरिक्त 18