एकंगरसराय (नालंदा), 16 जून। रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट सुपर लीग Randhir Verma U-19 Super League में बेगूसराय बनाम रेस्ट ऑफ मगध जोन मुकाबला ड्रॉ हो गया। पहली पारी में बढ़त के आधार पर बेगूसराय को 3 अंक जबकि रेस्ट ऑफ मगध जोन को 1 अंक मिले।
बेगूसराय ने अपनी पहली पारी में 85 ओवर में सभी विकेट खोकर 233 रन बनाये। रेस्ट ऑफ मगध जोन ने अपनी पहली पारी में 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में 33.3 ओवर में 5 विकेट पर 248 रन बनाये।
खेल के दूसरे दिन बेगूसराय ने अपनी पहली पारी की शुरुआत चार विकेट पर 115 रन से आगे शुरू किया और 233 रन पर ऑल आउट हो गई। बेगूसराय की ओर से जयंत गौतम ने 67 रन की पारी खेली।
रेस्ट ऑफ मगध जोन की ओर से सूरज विजय और मयंक पांडेय ने 4-4 विकेट चटकाये।
रेस्ट ऑफ मगध जोन ने दूसरी पारी में 33.3 ओवर में 5 विकेट पर 248 रन बनाये। इस मैच में अभिषेक रहाणे ने 111 रन की शानदार पारी खेली।
संक्षिप्त स्कोर
रेस्ट ऑफ मगध जोन पहली पारी : 46.4 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट
बेगूसराय पहली पारी : 33.3 ओवर में 5 विकेट पर 248 रन,पृथ्वी राज 26, विशाल कुमार 20, जयंत गौतम 67, आशीष कुमार 38, अंकित राज 13, पुष्पम राज 28, मयंक पांडेय 4/89, पंकज कुमार 1/22, सूरज विजय 4/51, सुमन सौरभ 1/17
रेस्ट ऑफ मगध जोन दूसरी पारी : 33.3 ओवर में 5 विकेट पर 248 रन, योगेश पटेल 17, अभिषेक रहाणे 111, सुमन सौरभ 39, प्रवीण राय 32, आदित्य आर्यन 29, सुधांशु कुमार 1/33, हर्ष वर्मा 3/66, शिवम राज 1/25
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/06/adv2.jpg)