बिहारशरीफ, 28 जून। रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग Randhir Verma U-19 Cricket Super League के अंतर्गत नालंदा बनाम सेंट्रल जोन का मुकाबला ड्रॉ हो गया। इस मुकाबले में नालंदा की टीम ने दूसरी पारी में अच्छा खेला पर पहली पारी में खराब परफॉरमेंस का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेंट्रल जोन ने 3 अंक हासिल किये जबकि नालंदा को 1 अंक मिला। इस मुकाबले में नालंदा की ओर से गौतम ने पहली में 47 रन और दूसरी पारी में 132 रन की पारी खेली। सेंट्रल जोन की ओर आदित्य ने 104 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में सुमन कुमार ने कुल 14 विकेट चटकाये।
27 जून यानी गुरुवार से शुरू इस दो दिवसीय मुकाबले में सेंट्रल जोन ने टॉस जीता और नालंदा को बैटिंग का न्योता दिया। नालंदा ने पहले बैटिंग करते हुए 37.5 ओवर में सभी विकेट टोकर 119 रन बनाये। पहली पारी में गौतम ने 47 रन की पारी खेली। सेंट्रल जोन के सुमन ने 8 विकेट चटकाये।
सेंट्रल जोन ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 70.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 235 रन बनाये। सेंट्रल जोन की ओर से आदित्य सिन्हा ने 104 रन की पारी खेली। नालंदा की ओर से हर्षित राज ने 4, रिकी ने चार विकेट चटकाये।
नालंदा के बैटरों ने दूसरी पारी में बढ़िया खेला। पहली पारी में अर्धशतक से चूके गौतम ने दूसरी पारी में 132 रन की शानदार पारी खेली। नीरज पासवान ने 89 रन बनाये। राहुल भारत कुमार ने 52 रन बनाये।
सेंट्रल जोन की ओर से सुमन कुमार ने 6 विकेट चटकाये। इस मैच में सुमन कुमार ने कुल 14 विकेट चटकाये।