पटना, 28 जून। रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग के अंतर्गत पूर्णिया और रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ हो गया। पहली पारी में बढ़त के आधार पर पूर्णिया को 3 अंक मिले जबकि रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन को 1 अंक। पूल 4 का यह आखिरी लीग मुकाबला है। इस जोन से रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
27 जून से शुरू इस दो दिवसीय मुकाबले में टॉस रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन ने जीता और पूर्णिया को बैटिंग का न्योता दिया था। पूर्णिया ने पहले बैटिंग करते हुए 84.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 248 रन बनाये। पूर्णिया की ओर से मोकेश राज ने 41, सुमित पाल ने 52, वेदांत वत्स ने 60, मौसम शर्मा ने 49 रन बनाये।
रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन की ओर से अभिनव सिंह ने 81 रन देकर 4, सुमित राज ने 13 रन देकर 2, सत्यम ने 54 रन देकर 2, सचिन सिंह ने 15 रन देकर 1 और आयुष मुकेश कुमार ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाये। सिमुख कुमार ने 11, पार्थ ने 30, विशाल कुमार ने 26, दीपेश कुमार गुप्ता ने 27, अगस्त्या ने 37, रौनित गिरि ने 12, हैप्पी कुमार ने 12 रन बनाये।
पूर्णिया की ओर से अनुज मंधयान ने 55 रन देकर 5, आमिर मसूद ने 48 रन देकर 3, देवेश कुमार चौधरी ने 16 रन देकर 1 और रिशि पराशर ने 33 रन देकर 1 विकेट चटकाये।