पटना, 22 जून। रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग के अंतर्गत रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र बनाम रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया। पहली पारी की बढ़त के आधार पर रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन को 3 अंक जबकि रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन को 1 अंक मिला।
रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 187 रन बनाये। दूसरी पारी 7 विकेट पर 221 रन बना कर घोषित कर दी। रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 130 रन बनाये। दूसरी पारी में 5 विकेट पर 141 रन बनाये।
दीपेश ने बनाये नाबाद 72 रन, सिमुख के 60
रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा ज़ोन के पार्थ को दोनों पारी में धैर्य पूर्ण बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरी पारी में रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन दीपेश कुमार गुप्ता विकेट पर टिक कर 72 रन की सूझबुझ भरी पारी खेली और नाबाद रहे। सिमुख का बल्ला बोला और तेज खेलते हुए 60 रन बनाये।
मैच के अंतिम दिन रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन की टीम पहली पारी के स्कोर नौ विकेट पर 125 रन से आगे खेलते हुए 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
पार्थ ने बनाये 42 रन
रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा ज़ोन की टीम दूसरी पारी में तेज गति से रन बनाते हुए दीपेश कुमार गुप्ता के नाबाद 72 रन, सिमुख के 60 रन, पार्थ के 42 रन की बदौलत 50.3 ओवर में सात विकेट पर 221 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी।
दीपेश कुमार गुप्ता ने 137 गेंद में 9 चौका की मदद से 72, सिमुख ने 60 गेंद में 13 चौका की मदद से 60 और पार्थ ने 74 गेंद में 6 चौका की मदद से 42 रन बनाये।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन के प्रथम ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन को 279 रन का लक्ष्य मिला। दूसरे व अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने 36 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बनाये। रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से प्रकाश कुमार ने नााबद 41 रन, हर्ष राज ने 32 तथा संत कुमार 42 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा ज़ोन के अभिनव ने 3 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन पहली पारी : 47 ओवर में 187 रन पर ऑल आउट
रेस्ट ऑफ मिथिला जोन दूसरी पारी : 44 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट
रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन दूसरी पारी : 50.3 ओवर में 7 विकेट पर 221 रन पर पारी घोषित अगस्त्या 13, सिमुख 60,दीपेश कुमार गुप्ता नाबाद 72, पार्थ 42, सत्यम 11, अतिरिक्त 14, प्रथम 4/39, अनुज राज सिंह 1/44, सिद्धार्थ भारद्वाज 1/41, अनुभव सिंह 1/27
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन : 36 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन, हर्ष राज 32, संत कुमार सिंह 42, अतिरिक्त 17, अभिनव सिंह 3/45, सत्यम 1/38, आयुष मुकेश कुमार 1/19
Read Also
डॉ परमेश्वर दयाल स्मृति Under-13 Cricket Tournament 30 जून से पटना में
Patna District Junior Division Cricket Super League में ब्लू स्टार के सचिन का शतक
Patna Sports : सरदार पटेल सम्मान समारोह 23 जून को, सम्मानित होंगी कई दिग्गज हस्तियां